Advertisement
खेल

“राज्य सरकार से अंतराष्ट्रीय मैच करानें के लिए किया जाएगा पहल, जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में पैंथर्स क्लब की विजयी शुरुआत !!!

छत्तीसगढ़-प्रतिनिधि

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़:- जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन निखिल दिवेदी, सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के मुख्यातिथ्य में सत्यनरायण शर्मा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी की अध्यक्षता तथा अजय झा एवं नीलम जैन वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्प्पन्न हुई।

उद्धघाटन मैच के मुख्य अतिथि निखिल दिवेदी नें अपनें उद्धबोधन में कहा कि यह नगर के लिए गौरव की बात है कि यहां इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है, ऐसे आयोजनों के होनें से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, तथा खिलाड़ी खेल की बारीकियों को भी सिखता-समझता है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजनांदगांव में अंतरष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता करनें के लिए प्रस्ताव रखेंगे, उन्होंने भविष्य में यहा टूर्नामेंट और भी अच्छे बेहतर टंग से करानें के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी, जिससे भारत देश मे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन हो सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री की फ्लड लाइट लगानें की घोषणा को शीघ्र पूरा करानें हेतु पहल करनें की बात कही।

अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण शर्मा नें अपनें उधबोद्धन में कहा कि राजनांदगांव हॉकी नर्सरी के नाम से पहले से ही जाना जाता है, और इस प्रकार के हॉकी कार्यक्रम होनें से खिलाड़ी खेल के प्रति अग्रेषित होंगे, तथा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलनें की शुभकामनाएं दी।

आज का उद्धघाटन मैच पैंथर्स क्लब विरुद्ध सिटी क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें पैंथर्स क्लब नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 0 पर 4 गोल से जीत दर्ज की।

पैंथर्स क्लब के खिलाड़ियों नें अपनें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के तीसरे मिनट में टीम के कप्तान सुखदेव निर्मलकर नें गोल कर 01 गोल की बढ़त बनाई, उसी बीच मैच के 27वें मिनट में संतोष चोकन्द्रे नें गोल किया, सिटी क्लब के खिलाड़ी लगातार गोल करनें का प्रयास करते रहे, किन्तु पैंथर्स क्लब नें अपनें शानदार खेल के बदौलत उन्हें गोल करनें में असमर्थ करते रहे, मैच के 29वें मिनट में चंद्रहास साहू नें गोल कर 0 के मुकाबले 03 गोल की बढ़त बना ली, मैच के मध्यन्तर तक पैंथर्स क्लब 03 गोल की बढ़त बनाई रखी थी, मैच के मध्यन्तर के बाद भी सिटी क्लब नें कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई, किन्तु मैच के 37वें मिनट में आयुष भीमटे नें गोल कर 0 के मुकाबले 04 गोल की बढ़त बना ली थी, जिसके मुकाबले मैच के 58वें मिनट में सिटी क्लब के कप्तान लव यादव नें 01 गोल किया, इस प्रकार पैंथर्स क्लब नें 01 के मुकाबले 04 गोल से जीत दर्ज की, आज के मैच में खेमराज सिन्हा, तौफीक अहमद, हारून खान नें निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, उपाध्यक्ष भुषण सॉव, आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, युवा नेता शुभम शुक्ल, सौरभ तिवारी, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुश्री ऑशा थॉमस, संजीव पटेल, प्रकाश शर्मा, रणविजय प्रताप सिंह (प्रबन्धक दिग्विजय स्टेडियम), शिवा चौबे विजय यादव, योगेश दिवेदी, दीपक यादव, विरेन्द्र सिंग भाटिया, गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी, कमल चौरसिया, संदीप यादव, सचिन खोब्रागडे, पीताम्बर, किशोर धीवर, शकील अहमद (खेलो इंडिया), तरूण यादव, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रागडे, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}