Advertisement
खेल

छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका हॉकी टीम की विजयी शुरूआत !!!

संजय मिश्रा

एक तरफा मुकाबले में हॉकी बिहार को 0 के मुकाबले 19 गोल से किया पराजित….

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़:-हॉकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित की जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ नें अपना पहला मैच हॉकी बिहार के साथ खेला जिसमे हॉकी बिहार को 19-0 से हराया।

छत्तीसगढ़ हॉकी के खिलाडियों नें शुरूआत से ही अपनें अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच के दूसरे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू नें गोल करते हुए 1 गोल से बढ़त बना ली।छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों नें अपनें शानदार खेल का परिचय देते हुए मैच इस तरह से खेला की बिहार की टीम उसके डी तक पहुचनें में नाकाम रही।

छत्तीसगढ़ नें पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा, टीम मैच के मध्यांतर तक 0 के मुकाबले 11 गोलों से बढ़त बनाई हुई थी, जिसे बिहार के टीम को बराबर कर पाना मुमकिन नहीं था, मध्यांतर के बाद भी टीम आक्रामक पारी खेलती रही।

एकतरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम नें 0 के मुकाबले 19 गोल से जीत दर्ज की।

छत्तीसगढ़ टीम की ओर से कु.आँचल साहू नें 03, गीता यादव नें 05, अनिशा साहू नें 01, रजनी साहू नें 01, सुनीता कुमारी नें 01, अंजली नें 02, मोनिका तिर्की नें 01, मंतेस्वरी नें 02, जानवी यादव नें 01, शिवानी दिवाकर नें 02 गोल किए। फारवर्ड खिलाड़ी कु.आँचल साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच दिनांक 30 जून को दादर नगर हवेली के साथ खेला जाएगा।

टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, मैकु लाल यादव, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), भुषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक यादव, अनिल यादव, ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, सुश्री ऑशा थॉमस, कुमार स्वामी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे, गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी, मनीष गौतम (स्पोर्ट्स सेल), अमित माथुर श्रीमति ममता गुप्ता, श्रीमति बबीता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद, तरूण यादव, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगडे, कृष्णा यादव आदि नें बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}