Advertisement
खेल

छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका हॉकी टीम एक बार फिर एकतरफा मुकाबले में दादर नगर हवेली को 1 के मुकाबले 22 गोल से किया पराजित…!!

संजय मिश्रा

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ :-  हॉकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित की जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ नें अपना दूसरा मैच दादर नगर हवेली के साथ खेला, जिसमें दादर नगर हवेली को 22-1 से हराया।

छत्तीसगढ़ हॉकी के खिलाडियों नें पहले मैच के भांति अपनें दूसरे मैच में भी शुरूआत से ही आक्रामक पारी खेलते हुए अपनें अच्छे खेल का परिचय दिया, मैच के चौथे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू नें गोल करते हुए 01 गोल से बढ़त बना ली।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों नें अपनें आक्रामक खेल का परिचय देते हुए मैच को इस तरह से खेला की दादर नगर हवेली की टीम लगातार गोल करनें में असमर्थ रहे।

छत्तीसगढ़ नें पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा, टीम मैच के मध्यांतर तक 0 के मुकाबले 09 गोलों से बढ़त बनाई हुई थी, मध्यांतर के बाद खेले गए तीसरे क्वाटर में सर्वाधिक 09 गोल छत्तीसगढ़ हॉकी की टीम नें की और अपनें शानदार खेल प्रदर्शन के चलते उन्होंने एक आसान सी जीत हासिल की।

छत्तीसगढ़ टीम की ओर से कु.आँचल साहू नें 07, गीता यादव नें 03, अनिशा साहू नें 05, संपदा निर्मलकर व मोनिका तिर्की नें 02-02 गोल, सुनीता कुमारी, मंतेस्वरी, जानवी यादव नें 01-01, गोल किए।

फारवर्ड खिलाड़ी कु.अनिशा साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच दिनांक 02 जुलाई को उत्तरप्रदेश के साथ खेला जाएगा जो क्वालीफाई मैच होगा।

छत्तीसगढ़ हॉकी टीम में अमिताभ मानिकपुरी कोच एवं गायत्री सारथी मैनेजर के रूप में शामिल है।

टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. रविशंकर, हरिंदर सिंह भाटिया, एम.वाय. कुरेशी, विनीता नवघरे, मंजुला बिश्वास, कोषाध्यक्ष आशा थामस, सह-सचिव गोपेस्वर कहरा, राजेश मंडावी, वर्षा शर्मा, रीना बोरकर, गजेंद्र शर्मा, अंसार अहमद, नवीन मसीह, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), भुषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक नागवंशी, छोटेलाल रामटेके, अनिल यादव, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे, गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी, मनीष गौतम(स्पोर्ट्स सेल), अमित माथुर श्रीमति ममता गुप्ता, श्रीमति बबीता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद, तरूण यादव, अभिनव मिश्रा, रवि पारीख, जावेद अली, धनीराम यादव, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगडे, कृष्णा यादव सहित छत्तीसगढ़ हॉकी के सदस्यों नें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}