Advertisement
खेल

छत्तीसगढ हॉकी द्वारा ओलंपिक दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन !!!

संजय मिश्रा

दिनांक 22 व 23 जून को मनाया जाएगा….

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़:- हॉकी इंडिया नई दिल्ली के मार्गदर्शन में ’’छत्तीसगढ हॉकी’’ द्वारा ओलांपिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसका आज उद्धाघाटन वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी भूषण सॉव उपाध्यक्ष जिला हॉकी संघ, के मुख्यआतिथ्य, फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं जिला हॉकी संघ की अध्यक्षता, तथा छोटे लाल रामटेके, अनिल यादव, भगवत यादव, आशोक नागंवशी, चंदन भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें 22 जून को ओलंपिक व भारतीय हॉकी के इतिहास के बारे निबंध व चित्रकला एवं प्रदर्शन मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका टीम विरूद्ध खेलो इंडिया सेंटर बालक के मध्य मैच खेला गया दोनों ही टीम के द्वारा रोमांचक प्रदर्शन मैच खेला गया, जिसमें खेलो इंडिया सेंटर के बालक टीम नें अपनें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 के अन्तर से जीत ली।

उक्त आयोजन में भूषण सॉव नें भारतीय हॉकी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सन् 1960 में स्व.श्री एयरमेन आर. वेस्टियन जी जैसे शख्सियत हमारे राजनांदगांव जिले से ओलंपिक खेलनें वाले पहले खिलाडी थे, उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हुए खेल को प्रथमिकता देते हुए खेल को खेलें जिससे आनें वाले समय में वह अपनें नगर व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

कार्यक्रम अध्यक्ष फिरोज अंसारी नें ओलम्पिक इतिहास की जानकारी से खिलाड़ियों को अवगत कराया और आज के दिन की महत्ता बताई,फिरोज अंसारी नें कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी नें भारत को ओलंपिक में गौरव दिलाया, यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

ओलंपिक दिवस के अवसर पर 23 जून 2023 को फिजिकल फिटनेस व बालक/बालिकाओ का प्रदर्शन मैच का आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोच अनुराज श्रीवास्तव, सह- सचिव प्रिंस भाटिया, किशोर धीवर, शब्बीर हैदरी, साई कोच अमित माथुर, अनीस रजा, विजय कुमार, शकिल अहमद (खेलो इंडिया कोच), राजेश निर्मलकर, आशिष सिन्हा, दुर्गेश कुमार, टोहर यादव, निलेश राजपुत, मनीष सोनी, सुन्दर लाल, पिताम्बर, आनन्द, सुखदेव निर्मलकर कृष्णा यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}