Advertisement
धर्म संस्कृति

आस्था और श्रद्धा से मुसलिम समुदाय छ्ठ महापर्व में मंशाहारी दुकान कर देते है बंद !!!

मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

कतरास : छठ महापर्व एक ऐसा पर्व है, जिसमें श्रद्धा भाव से सभी वर्ग के लोग शहर, गली, मुहल्ला की साफ-सफाई में लग जाते हैं. जिसमें कतरास कोयलांचल के मुसलिम समुदाय के लोग भी शामिल रहते है  ।

छठ पर्व पर आस्था रखते हुए पचगढ़ी शहर के मच्छली पट्टी, गुहीबांध के मंशाहारी दुकानदार छठ शुरू होते नहाय खाय के दिन से अपना-अपना दुकान बंद कर देते है और छठ समाप्ति के उपरांत ही खोलते हैं।

साथ ही मुसलिम भाई छठ व्रतियों व राहगिरों के स्वागत में पूरा मछली पट्टी मार्ग का भी सफाई करते है । समाजसेवी मासूम खान, परवेज इकबाल, सुलतान अहमद, फिरोज रजा, नईम अंसारी, मो बाबला, मुन्ना सिद्दीकी ने छठ पर्व पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दिया है

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज कतरासगढ़ में राजा घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा के साथ अध्य दिया गया राजा घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा जो देखने लायक था। करोना के बाद इस वर्ष इतनी भीड़ देखते बन रही थी प्रशासन भी काफी मुस्तैद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}