Advertisement
आलेख/विचार

बलौदाबाजार- पदुमनाथ साहू नें समाज से की न्याय की गुहार…!!!

कलेक्टर, एसपी, समाज अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया आवेदन... !!

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा :  बलौदाबाजार भाटापारा जिले की कसडोल वि.खं. क्षेत्र साहू समाज की गरिमा कुछ अलग ही दौड़ पर नजर आ रही है, क्योंकि प्रस्तुत आवेदन कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तथा समाज अध्यक्ष के पास साहू समाज के ही लोगों के द्वारा किया जा रहा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि स्थिति कई तरह की निर्मित है।

पूरा मामला कसडोल विकासखंड के कटगी से लगा हुआ ग्राम खैरा का है, जहां के आवेदक पदुमनाथ साहू, पिता भोज राम साहू जिनके द्वारा वर्ष 2021 में समाज, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, थाना प्रभारी सभी को लिखित रूप में आवेदन देते हुए कहा कि ग्राम खैरा में साहू समाज के द्वारा एक बैठक लिया गया था, जिसमें कर्मा माता भवन बनाने की बात कही लेकिन जगह का चयनित करने के लिए सोचा गया, जिस पर ग्राम खैरा में बनने की हिदायत हुई मगर जिस जगह पर बनना था वह जगह पहले से अतिक्रमण लोगों ने घूरवा के रूप में की हुई थी, तब सभी घुरवा वालों से बोला गया कि आप लोग अपनी अपनी जमीन दे दो, जिसमें आवेदक की भी जमीन शामिल थी और सभी ने सहजता से ही स्वीकार किया कि ठीक है ।

अगर ग्राम खैरा में कर्मा माता भवन निर्माण का कार्य होता है तो वास्तव में एक उपलब्धि है, हमारे गांव के इस भाव को देखते हुए सभी ने अपना-अपना घुरुवा की जमीन दे दिए और समाज के द्वारा वहां पर मुरूम मिट्टी डालकर पटिंग किया गया और जगह समतलीकरण किया गया तथा उसी जगह से लगा हुआ और जमीन भी आवेदक पहले से ही निवासरत् था और वहां पर वह घर जमीन में आज दिनांक तक भी आवेदक उस पर काबिज है जिसका मामला तहसीलदार कोर्ट में चल चुका है पर आज यह जमीन समाज के द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है, और इसी बातों को लेकर के ग्राम खैरा के निवासी और साहू समाज के लोगों के नाम पर सवाल उठ रहा है।

तो क्या यह वाक्यांश सही है या नहीं क्योंकि आवेदक के द्वारा अपने ही समाज के लोगों के प्रति इस तरह का बात आवेदन के माध्यम से अधिकारी तथा समाज अध्यक्ष को भी अपने आवेदन में लिखे हैं और उन्होंने बताया कि समाज से बहिष्कृत कर दिया है, जिसके कारण मुझे आज इस तरह का परेशानी और समाज से पृथक होने का दुख, मानसिक प्रताड़ना से गुजारना पड़ रहा है मामले की और पूरी जानकारी हेतु साहू समाज के जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष तथा परिक्षेत्र से उनकी गई जिस पर कुछ लोगों ने फोन नहीं उठाया।

उक्त विषयों की पूरी जानकारी लेकर तथा समाज के पदाधिकारियों से बात करने के उपरांत खबर पुनः प्रकाशित की जाएगी…

तब तक बनें रहें हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}