शिंगवे में हनुमान जन्मोत्सव पर भजन, भोजन, वारकरी सम्मान व त्रिसूत्री कार्यक्रम संपन्न
नासिक-ब्यूरो (श्री यादव माली- ब्यूरो चिफ) : बालाजी नगर, श्रीक्षेत्र शिरपुर तालुका के लिए बहुत ही खुशी कारहा है। वारकरी संप्रदाय की परंपरा वाले गांव श्रीक्षेत्र शिंगवे रूपी पंढरपुर में रूपेश एजुकेशनल मल्टीपर्पज इंस्टीट्यूशन युवा मंडल की ओर से ”संताभर श्रृंगवे नागरित-हरिनामचा गजर होट” के नारे के तहत सांता मेला का आयोजन किया गया।
कहा जाता है कि पूर्वा-पुणई स्थान का फल और महिमा है। ऐसी पावन नगरी में बाल ब्रह्मचारी गौसेवक, रामकृष्ण उपासक महंत सतीशदास महाराज भोंगे, मठाधीश और वर्तमान गढ़ीपति का हाल ही में 31 मार्च को शिरपुर में दर्शन हुआ था। वारकरी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया और तालुका के 46 वारकरी भक्तों को जेष्ठा वारकरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शिंगवे शहर में ऐसे सभी ग्रामवासियों एवं उपस्थित समस्त वारकरी प्रेमियों एवं मित्रों का सम्मान किया जा रहा है। वहीं, शिंगवे शहर के गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का समापन “नह भूतो ना भविष्यसती” के साथ हुआ।