Advertisement
जन दर्शन- विकास

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात कलेक्टर नें फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी !!!

छत्तीसगढ़:प्रतिनिधि

रायगढ़-छत्तीसगढ़:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा नें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली।कलेक्टर नें मतदाता सूची के प्रारंभिक प्र्रकाशन से अंतिम प्रकाशन तक के निराकृत फार्म-06, 07 एवं 08 के बारे में जानकारी दी।बैठक में उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई।

कलेक्टर नें इस दौरान प्रतिनिधियों को बताया कि जिले की चार विधानसभाओं में फार्म-06 के 27 हजार 826, फार्म-07 के 18 हजार 191 और फार्म-08 के 13 हजार 443 आवेदन पत्रों सहित प्राप्त कुल 59 हजार 460 आवेदन पत्र का निराकरण किया गया है, मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त से अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की अवधि में जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र में 27 हजार 826 मतदाता का नाम जोड़ा (परिवर्धन) गया है तथा 18 हजार 191 मतदाता का नाम काटा (विलोपन) एवं 13 हजार 443 मतदाता का मतदाता सूची में संशोधन किया गया है, कुल मतदाताओं की संख्या 08 लाख 42 हजार 218 है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ विधानसभा के 59 मतदान केन्द्र जो सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थित है, जिसमें पुरूष मतदाता 23 हजार 548, महिला मतदाता 23 हजार 190 तथा तृतीय लिंग 3 है, इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 46 हजार 741 है।

कलेक्टर नें राजनीतिक दलों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत चुनाव लड़नें वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा दिन-प्रतिदिन विभिन्न मदों में प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां इत्यादि पर व्यय किए जानें वाले आवश्यक सामग्री इत्यादि के मानक दर का निर्धारण किया गया है, इस दौरान उन्होंने सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लैलूंगा, रायगढ़ एवं खरसिया विधानसभाओं की सामग्री का वितरण एवं वापसी किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) रायगढ़ में किया जाएगा।

इसी प्रकार धरमजयगढ़ विधानसभा में सामग्री वितरण एवं वापसी डाईट धरमजयगढ़ से किया जाएगा, चारों विधानसभाओं के लिए मतगणना स्थल किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) रायगढ़ को बनाया गया है।इस दौरान अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, प्रिंकल दास, पिन्टू सिंह, गोपाल बापोडिय़ा, पवन शर्मा, सरजू अजगल्ले सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}