Advertisement
राजनीति

“कांग्रेस का बड़ा पाखंड आया सामनें, राम के नाम पर गांधी परिवार की चाटुकारिता- शक्ति अग्रवाल…

संजय मिश्रा

रायगढ़- छत्तीसगढ़ : भाजपा के युवा और तेज तर्रार नेता शक्ति अग्रवाल नें प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है।

दरअसल रायपुर नगर निगम की एम.आई.सी. की बैठक में महापौर एजाज ढेबर नें 16/06/2023 को घोषणा करते हुए कहा कि वी.आई.पी. रोड का नाम बदलकर अब स्व. राजीव गांधी के नाम पर राजीव गांधी मार्ग रखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट से शहर को जोड़नें वाली सड़क अब तक वी.आई.पी. रोड के नाम से जानी जाती थी, कांग्रेस के इस फैसले पर अपनीं प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शक्ति अग्रवाल का कहना है कि राम नाम का सहारा लेकर चुनावी वैतरणी पार करनें का ख्वाब देखनें वाली भूपेश सरकार की मानसिकता वास्तव में राम विरोधी है।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार दरअसल नंदकुमार बघेल जी की मानसिकता का ही अनुसरण करती है, तभी तो इस मार्ग पर मध्य भारत का सर्वाधिक भव्य राम मंदिर जो प्रदेश का गौरव है, इतना भव्य राम मंदिर होनें के बावजूद इस मार्ग का नाम श्री राम मंदिर मार्ग ना रखकर राजीव गांधी मार्ग रखा है, यह कांग्रेस की पाखंडी और चाटुकारिता पूर्ण मानसिकता की पराकाष्ठा है।

जबकि राम मंदिर बननें के बाद से ही यह मार्ग लोकमानस में राम मंदिर मार्ग के नाम से प्रसिद्ध है।
जनभावना का इससे बड़ा अनादर और क्या कर सकती है प्रदेश सरकार!

पिछले सालभर से कांग्रेसी अपनें को और कांग्रेस को रामभक्त सिद्ध करनें में लगे है और भूपेश बघेल की रामभक्ति की पोल खोल देनें वाले इस निर्णय की घोर भर्त्सना करते हुए शक्ति अग्रवाल नें वी.आई.पी. रोड का नाम श्री राम मंदिर मार्ग रखनें की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}