Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महतारी संकुल संगठन कौड़ीकसा द्वारा धूमधाम से मनाया गया बिहान का वार्षिक अधिवेशन…

प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता

रायगढ़छत्तीसगढ़-(Mr. Sanjay Mishra-स्टेट ब्युरो चिफ)  :छत्तीसगढ़ प्रदेश के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के कौड़ीकसा संकुल में ग्राम पंचायत मूरेठीटोला के पास राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन (बिहान) का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 31 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ महतारी संकुल संगठन कौड़ीकसा द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक संकुल प्रभारी अरुण मिश्रा एवं पी.आर.पी. शीला द्विवेदी नें बताया कि कौड़ीकसा संकुल में लगभग तीन सौ महिला स्व-सहायता समुह है, जो कि अपना-अपना कार्य बहुत ही सुन्दरता के साथ जवाबदारीपूर्वक करते हैं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानें के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन हमारे द्वारा प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, कार्यक्रम के दौरान समुह के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति दिया गया।

कौड़ीकसा संकुल में जो सबसे अच्छा समुह है जो कि बिहान योजना के पंचसुत्र का पालन करते हुए अपने समुह का अच्छी तरह से परिचालन कर रहे है और सबसे ज्यादा फायदा मे है उसका नाम है गायत्री मां बम्लेश्वरी समुह ग्राम पंचायत भर्रीटोला, जिनको स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरुप दिया गया और संकुल मे लगभग सत्ताईस ग्राम संगठन है, उसमें से सबसे अच्छा ग्राम संगठन ग्राम पंचायत अरजकुंड का विष्णु लक्ष्मी महिला ग्राम संगठन है जिन्हें भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और सबसे अच्छा आजिविका गतिविधि संचालित करने वाले समुह ग्राम बड़े कलकसा के समुह जय मां अंगार मोती को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, इन लोगों के द्वारा अभी तक इस योजना अंतर्गत लाखों रुपयों का फायदा कमाया जा चुका है, और जो व्यक्तिगत रूप से अपनें स्तर पर अच्छा काम करने वाली महिलाएं जो अपने आप पर आत्मनिर्भर है और बहुत मेहनत करने वाली महिलाएं लक्ष्मी कुल्हारा और चंद्रिका पटेल को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया तथा जो दीदी खेल में प्रथम आए उनमें से डारन बाई और खुमेश्वरी सलामे को एवं संकुल के पचासी कैडर है जो कि अलग-अलग पदों पर कार्यरत है उनमें सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले दीदी लोगों को भी एक-एक स्मृति चिन्ह और एक-एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, संकुल के अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर एवं सचिव कविता साहु को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि के रूप में रागिनी सोरी जनपद सदस्य, उमा पटेल जनपद सदस्य, खोमेन्द्री चमन गावरे जनपद सदस्य, सविता तिलक सोरी समाज सेविका, ग्राम पंचायत मुरेठीटोला सरपंच कुंती मंडावी, ग्राम पंचायत पीपरखार सरपंच जानकी मंडावी, तकनीकी सहायक इतेस रजक और उद्यानिकी विभाग से सुश्री मीता मैम उपस्थित रहे और इन्हें भी संकुल के तरफ से एक-एक स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इन महिलाओं को आगे बढा़ने और मार्गदर्शन देने के लिए अरुण मिश्रा और शीला द्विवेदी का बहुत बड़ा योगदान है और वे ऐसे कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, और छत्तीसगढ़ महतारी संकुल संगठन के सभी कैडर और समुह से जुड़ी लगभग पांच सौ महिलाओं ने इस कार्यक्रम भाग लिया और इनके द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}