Advertisement
योग/स्वास्थ

छात्र-छात्राओं और गर्भवती महिलाओं को रूबेला खसरा टीकाकरण कार्यक्रम !!!

वायरस द्वारा फैलती है इसमें तेज बुखार और जोड़ों के दर्द !!

रांची/धनबाद-सरबजीत सिंह :- एगारकुंड दक्षिण पंचायत अंतर्गत पाथरचाली टोला में अवस्थित मध्य विद्यालय एगारकुंड निरसा 3 में विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रूबेला खसरा टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के देखरेख में सोमवार को आहूत किया गया! टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा ।

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि विद्यालय में कुल नामांकित 452 छात्र छात्राएं हैं नामांकित छात्र-छात्राओं में 378 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए उपस्थित 378 में कुल 351 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया गया उन्होंने कहा कि रूबेला एक गंभीर बीमारी है ;

जो कि वायरस द्वारा फैलती है इसमें तेज बुखार और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं होती है एमएमआर वैक्सीन बच्चों को रूबेला से बचाने और गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्मे बच्चों को बीमारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है ! इस अवसर पर प्रमोद राव, विदन मंडल ,कुमारी सोना दास ,पंपी खान, शीला विश्वास, अंजली कर्मकार ,मीरा कुमारी ,जितेंद्र सिह, मुखिया अजय कुमार राम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}