Advertisement
धर्म संस्कृति

आस्था छठ महापर्व के खरना के प्रसाद ग्रहण !!!

ललन कुमार: प्रतिनिधि

धनबाद:-आस्था छठ महापर्व के खरना के प्रसाद ग्रहण कर बरती रखेंगी 36धनटे,की, उपवास बरती सन्ध्या देबी, पांच बरसों कर रही है छठ महापर्व करने से हर सुख सुविधा उपलब्ध हो जाएगी,2, गीता देवी लगभग-लगभग 15बसोसे,छठ महापर्व करते आरही हैं गीता एक साधारण मजदूर परिवार है लेकिन जथा सक्ती हर बरसों छठ महापर्व करते आरही हैं और करते करते रहेंगी जैसी सन्ध्या देबी और गीता देवी ने कहा है रबीबार सन्ध्या अरग सोमवार सुबह पारण के प्रसाद ग्रहण कर बरती भोजन कर,बरती, समाप्त कर।

लोक आस्था का पर्व छठ की पूर्व संध्या पर खरना के प्रसाद वितरण के साथ साथ आज दिनांक 18 नवंबर सन 2023 दिन शनिवार से छठ व्रत्तियों का 36 घंटे का उपवास प्रारंभ हुआ। कल दिनांक 19 नवंबर सन 2023 दिन रविवार को छठ व्रत्तियां भिन्न-भिन्न नदी तालाबों पर बने घाटों पर स्नान करने के उपरांत आस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगीं तत्पश्चात अपने-अपने घरों को प्रस्थान करेगी और पुनः 20 नवंबर सन 2023 दिन सोमवार को प्रातः काल में उसी घाट पर आकर छठ व्रत्तियां मुंह, हांथ धोने और स्नान करने के उपरांत उदयाचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगीं। उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत छठ व्रत्तियां हवन कुंड में हवन करने के उपरांत अपना व्रत तोड़ेंगी और अपने-अपने घरों को प्रस्थान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}