Advertisement
धर्म संस्कृति

“रायपुर महानगर में विशाल रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन संपन्न. !!!

रामभक्तों की जनसैलाब

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : श्री संजय मिश्रा (स्टेट ब्युरो चिफ): बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में विगत 39 वर्षों से राजधानी रायपुर में यह जुलूस निकाली जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से लाखों की संख्या में शिवसैनिक, रामभक्तों की भीड़ देखने को मिलता है।

पिछले साल की भांति इस वर्ष भी राम-सीता, हनुमान जी की झांकीयो ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।तकरीबन 40 अलग-अलग झांकियों व डीजे, धुमाल के साथ महानगर के विभिन्न वार्ड, मोहल्लों से गुजरते हुए शिवसैनिको ने जय श्री राम, जय भवानी, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ डीजे, धुमाल की धुनों में थिरकते हुए नगर भ्रमण किया।

रामभक्तों की जनसैलाब को देखते हुए भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की दल-बल कानून व्यवस्था के लिए तैनात थे।महानगर में यात्रा के दौरान धनंजय परिहार के समर्थको व व्यापारी बंधुओं ने भारी उत्साह के साथ अभिवादन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए तथा जगह जगह रामभक्तों के लिए शीतल पेय, शरबत, नाश्ता इत्यादि वितरण किया।

इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष के साथ महासचिव कृष्णा यादव, सचिव इंद्रजीत साहू, उपाध्यक्ष हिरामणी यदु, सोशल मीडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी, मिडिया प्रभारी शिवा निषाद, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सुरज कारिया, उपाध्यक्ष अनिल मसीह, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एवन टंडन, पलारी ब्लाक अध्यक्ष डॉ. भुपेंद्र बांधे, लवन ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव, भाटापारा ब्लाक सचिव संदीप मसीह, आत्माराम नेताम, टीकाराम पाल, टीकेश्वर कोसले, योगेश वैष्णव, भाटापारा नगर अध्यक्ष किशन रजक, सिमगा नगर अध्यक्ष वैभव चौबे, उपाध्यक्ष किशन देवांगन, ओंकार यादव, संतोष कुमार यदु, भुपेश निषाद, सालिक साहु, गोपी नेताम, नरेंद्र नेताम, केदार यादव, ओमप्रकाश घृतलहरे, हेमकुमार सोनवानी, पंकज यादव, अजित यादव, तेजराम कुम्हारे, रिखी कोसले, सीनोद, दिपक रजक, मनोहर, जित्तू साहू, रोशन ध्रुव, नवीन साहू, राजु, राकेश, सोनु, हेमंत ध्रुव, भानु, विष्णु ध्रुव, लोकेश, प्रद्युमन, गोपी निषाद आदि सैकड़ों शिवसैनिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}