इफ्तिखार अंसार अत्तार, बारामती सिटी एनसीपी यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुने गए !!!
जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ-पश्चिम

पुणे-: आज से बारामती शहर में युवा नेता जयदादा अजितराव पवार का वार्ड दौरा शुरू हो गया है। इस दौरे में युवाओं का उत्साह देखने को मिला।
बारामती राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अविनाश बंदल ने यहां काम करने वाले युवाओं से कहा शहर के हर हिस्से में और समाज के हर वर्ग में जमीनी स्तर पर युवाओं को शामिल करने का प्रयास किया और आज अजितदादा पवार साहब के मार्गदर्शन और निर्देश में एक सामान्य परिवार के युवा इफ्तिखार अंसार अत्तार को बडी जिममेदारी दी गई।
उन्हे बारामती नगर के युवा उपाध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। सहयोग समिति के सभाकक्ष में आयोजित बूथ समिति पदाधिकारी मार्गदर्शन बैठक में पवार का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस बात पर जोर दिया गया कि इस चुनाव से सामान्य वर्ग के युवाओं को आदरणीय अजीतदादा पवार के विचारों और कार्य नीति से प्रेरित इस पार्टी संगठन में परिवारों को काम करने का अवसर मिलता है। (शहर अध्यक्ष), सचिन सातव, अध्यक्ष-: बारामती बैक), अविनाश बंदल (युवा शहर अध्यक्ष)और सभी पदाधिकारी एवं बूथ समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।