प्रशिक्षण- शिक्षा
धनबाद पब्लिक स्कूल प्रबंधन से वार्ता से परिजन असंतुष्ट, पीहंगामा जारी !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद:-धनबाद पब्लिक स्कूल के बस में ट्यूशन पढ़ाने जा रही युवती को चपेट में ले लिया था जिससे युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई,आज परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा धनबाद पब्लिक स्कूल के समीप मुस्कान गोस्वामी के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे न्याय और मुआवजा की मांग के रहे है।आपको बता दे यह पूरा प्रदर्शन धनबाद पब्लिक स्कूल में ब्रांच भूइफोड़ के पास की हैस्थानीय प्रशासन भी पहुंचा प्रदर्शन स्थल पर।