Advertisement
योग/स्वास्थ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और विश्व संगीत दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है !!!

नागनाथ महादापुरे

नांदेड़ : आज नांदेड़ जिले  के कंधार में अंतरराष्ट्रीय योग एवं संगीत दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में करीब 100 से 150 लोगों ने भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी नांदेड़ व पतंजलि योग समिति कंधार की ओर से नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नांदेड जिले के सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलिकर के सहयोग से कंधार स्थित संत नामदेव महाराज मंगल कार्यालय में किया गया।

इस कार्यक्रम में नांदेड़ जिले के सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलीकर के पुत्र प्रवीण पाटिल चिखलीकर, जीपी नांदेड़ के पुत्र प्रवीण पाटिल चिखलिकर साहब उपस्थित थे।

विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान, हँसी आदि का प्रदर्शन किया गया तथा मानव जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही इस अवसर पर प्रवीण पाटिल चिखलीकर ने भी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया।उस समय उन्होंने कहा कि यदि आप निरंतर योग का अभ्यास करेंगे तो व्यक्ति निश्चित रूप से स्वस्थ और मुक्त रहेगा।इसलिए योग को जीवन में अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा तालुका अध्यक्ष भगवान राव राठौड़, मधुकर डांगे भाजपा महासचिव कंधार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र निदेशक ज्योति बहनजी, निरंकारी केंद्र निदेशक दिपताई कोकाटे, डॉ. रामभाऊ तैदे, भाजपा शहर अध्यक्ष गंगाप्रसाद यन्नावर, पांडुरंग मामडे, रघुनाथराव मुत्तेपवार, प्रो. विनायकराव मोरे, प्रो. शंकरराव पांचाल, परमानंद व्यास महाराज, अनिल वाथमवार, अधिवक्ता सागर डोंगरजाकर सुनील अतोववाद, बालाजी गुरसूदकर, स्वातिताई गरजे, सुनंदाताई वंजे, दैवाशालाताई गोरे, स्मिताताई बड़वाने, वंदनाताई दुमने आदि मौजूद रहे..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}