श्री ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा, राजस्थान में कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
नई दिल्ली : 25 जनवरी 2023, श्री ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा, राजस्थान में कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया – कृषि मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान सरकार के सहयोग से राजस्थान के कोटा संभाग को कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उन्नत और अग्रणी बनाने के लिये दो दिवसीय कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24th-25thजनवरी को दशहरा मैदान, कोटा, राजस्थान में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री कैलाश चौधरी ने किया।
उद्घाटन समारोह में श्री लालचंद कटारिया, कृषि और पशुपालन मंत्री, राजस्थान और श्री उदयलाल आंजना, राज्य मंत्री, सहकारिता विभाग, राजस्थान भी उपस्थित थे। उनके अलावा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों और लगभग 15 हजार किसानों, एग्री स्टार्टअप, कॉर्पोरेट्स बैंकर्स, विस्तार श्रमिकों और निजी कृषि संस्थानों के कर्मचारियों ने आयोजन के पहले दिन भाग लिया।