धर्म संस्कृति
अंतरराष्ट्रीयता सिद्धाश्रम कुसुम साधक परिवार द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना तंत्र सिद्धि द्वारा आरंभ किया गया !!!
धनबाद : प्रतिनिधि

धनबाद:- पहले कथा सुना था कि रावन भक्ति में लीन होकर शिव भगवान को अपना सिर काटकर चढ़ा दिया था ।

इस पृथ्वी पर भक्ति के अनेक रूप है इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीयता सिद्धाश्रम कुसुम साधक परिवार द्वारा तेलमच्चो पुल के नजदीक नवरात्र के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना तंत्र सिद्धि द्वारा आरंभ किया गया है ,जिसमें गुरुदेव के आदेश अनुसार कुमार राहुल ने मां दुर्गा का कलश 9 दिनों तक अपने छाती पर रखकर समस्त जन मानव कल्याण हेतु अनुष्ठान शुरू किए हैं ।

महाराज मृत्युंजय ने कहा कि स्वयं नवरात्र संपन्न के बाद जन-मानव एवं विश्व कल्याण के लिए यज्ञ में बैठेंगे । पूजा के पश्चात महाराज जी द्वारा बांग्ला मुखी साधना आश्रम में संपन्न होगा।













