स्पंदन ने अनाथ आश्रम और कुष्ठ आश्रम में वितरित किया संक्रांति सामग्री !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद:- स्पंदन समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने सोमवार को हीरापुर स्थित हिंदू मिशन अनाथ आश्रम और महावीर नगर स्थित बरमसिया कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों के बीच चूड़ा, गुड़,दही और तिलकुट का वितरण किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि अनाथ आश्रम के लोगों के बीच में संक्रांति के सामग्री बांट कर पर्व का आनंद मिला, जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन में शांति मिली। कार्यक्रम में स्पंदन के बोरनाली सेनगुप्ता,देबदास सेनगुप्ता,अरविंदो बनर्जी,नीलकमल खवास,रिंकू दत्ता,पिंटू हालदार,माला रॉय,रूबी बक्शी,सुपरना पोद्दार, प्रसेनजीत पोद्दार, मीता सरकार,मोलोय सरकार,रानी मल्लिक,सैकत मल्लिक,सुधा मिश्रा,मनीष मिश्रा,राहुल हालदार,बबलू गांगुली,समीरण डे,अमालेदु पाल,सुरजीत पाल,रिशु सेनगुप्ता,प्रकाश सिंघा,मीठी, टुकु सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।