मथुरा, उत्तरप्रदेश : भाकियू टिकैत की समीक्षा बैठक लक्ष्मी नगर स्थित श्रीमान पैलेस में संपन्न हुई, समीक्षा बैठक की अध्यक्षता बीदालाल तथा संचालन चौधरी धर्मवीर सिंह जिला प्रवक्ता मथुरा नें किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि पंडित राजपाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार एवं रणवीर सिंह चाहर मंडल अध्यक्ष आगरा मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में संगठन विस्तार, केंद्रीय कार्यालय से जारी किए जा रहे जनपद स्तरीय नियुक्ति पत्र पर विशेष चर्चा हुई।
इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा नें बयान जारी करते हुए कहा कि जारी किए जा रहे नियुक्ति पत्र पर केंद्रीय कार्यालय में बात करेंगे, साथ ही समीक्षा बैठक में उपश्थित सभी पदादिकारी व कार्यकर्ताओं नें यह मांग करते हुए निवेदन किया कि पत्र जारी करनें से पूर्व अमुख पदादिकारी के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किया गया नियुक्ति पत्र लेकर ही परिचय पत्र जारी करना सुनिश्चित करे, इससे जनपद में हो रही अनियमिताओं पर अंकुश लगाई जा सके।
इस पर प्रदेश अध्यक्ष नें पाँच दिन के अंदर आवश्यक कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
इस अबसर पर प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार, प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार, प्रचार मंत्री योगेश, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन चाहर, जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष हरेश, जिला सचिव दयाराम, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप, वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरपाल, तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेश कोयण, ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन घूरे लाल शास्त्री, मालिखन, सचिन, जिला सचिव निजाम, युवा महानगर अध्यक्ष सलीम, जिला संयोजक धीरी सिंह, ब्लॉक महासचिव पिंटू परिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।