बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत नवदीप युवा मंच के तत्वाधान में कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत किरवई में करवाया गया था, जिसमें उद्घाटन में नन्हीं बच्चियों के हाथों फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया, जिसका 06/06/23 को अंतिम महामुकाबला खेला गया, जिसमें भाटापारा टीम विजयी रही, इसी क्रम में कोरोना काल के दौरान जान को जोखिम में डालकर जिन महिला कर्मचारियों द्वारा सेवा दिए गए थे उन्हें नवदीप युवा मंच के द्वारा सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन से जागेश्वरी वर्मा प्रधान आरक्षक, अहिल्या वर्मा आरक्षक, सुनिति यादव आरक्षक, पूर्णिमा राज आरक्षक, टिकेश्वरी ध्रुव आरक्षक स्वास्थ्य विभाग सरिता तिवारी, ज्योति साहू एवं अन्य सहित राजस्व विभाग से तहसीलदार प्रियंका बंजारा को नवदीप युवा मंच के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि नवदीप युवा मंच जनहित मुद्दों को लेकर आठ बार प्रदेश में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर चुके हैं जो कि प्रदेश में ऐसा करनें वाले जागेश्वर साहू प्रथम व्यक्ति है, साथ ही मंच भी इसी दौर में प्रथम स्थान पर है, लेकिन खेल के क्षेत्र में यह पहला और सराहनीय कदम है जिसमें कोरोना काल में अपनी सेवा देने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मान दिया जाना अपने आप मे अपनी अलग ही पहचान बनाती है।
पूरे क्षेत्र में इस कार्य क्रम की प्रमुखता से चर्चा हो रही है।
कार्य क्रम में मुख्य रूप से नवदीप युवा मंच के अध्यक्ष जागेश्वर साहू,संतोष साहू, श्यामलाल देवांगन, मुरली शर्मा, विक्रम चौहान, हीरालाल साहू, विक्की मानिकपुरी, डग्गू निषाद, योगेश तिवारी, युगल वर्मा, मोनू पटेल, अरुण साहू, ठाकुर साहू, रोहित साहू, शिव पाल, पूरण देवांगन, आशु साहू एवं मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।