23 जुलाई 2023 को आगरा कुबेरपुर में भा.कि.यू. नेता राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होनें पहुंच रहे !!!
उत्तरप्रदेश : प्रतिनिधि
मथुरा- उत्तरप्रदेश : 23 जुलाई 2023 को आगरा कुबेरपुर में भा.कि.यू. नेता राकेश टिकैत इस महापंचायत में शामिल होनें पहुंच रहे हैं, जिसमें भा.कि.यू. मंडल के किसानों के ज्वलंत समस्याओं एवं मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
मथुरा कैंट बिजली घर कार्यलय के सभागार में संपन्न हुई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनानें को लेकर भा.कि.यू. कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र कुमार रघुवंशी नें की तथा कार्यक्रम का संचालन राम अवतार परिहार नें किया।
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे गजेंद्र सिंह परिहार गजेंद्र सिंह परिहार नें कहा कि आगामी 23 जुलाई को आगरा के कुबेरपुर कट पर महापंचायत बुलाई गई है, आगरा मंडल के किसानों की समस्याओं को प्रशासन अनदेखा कर रहा है, खेती-किसानी की कई मामले लंबित हैं, जिससे किसान परेशान हैं, भारतीय किसान यूनियन द्वारा कई बार प्रदर्शन के माध्यम से समस्याओं को उठाया जा चुका है, फिर भी अफसरशाही समस्याओं को निपटानें में रुचि नहीं ले रही।
उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनें आपको भारतीय किसान यूनियन का सच्चा सिपाही सिद्ध करें और पूरी तैयारी के साथ में आगरा में होनें वाले महा पंचायत में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ताकि शासन को पता चल जाए कि किसान अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो चुके हैं।
वहीं जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी नें कहा कि किसानों की बिजली आपूर्ति में बड़ी लापरवाही की जा रही है, विद्युत की 11के.वी. लाइनें पेड़ों में से होकर निकाली गई है, जरा सी हवा या पानी आनें पर फाल्ट हो जाता है, उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 15 दिवस के भीतर बिजली विभाग द्वारा बिजली सुचारू रूप से नहीं चलाई गई, तो मथुरा जनपद में एक वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, इस समस्या को लेकर एक्सईएन थर्ड को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस मौके पर उपस्थित गजेंद्र सिंह परिहार प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रभारी जगदीश परिहार, प्रमुख मंडल महासचिव आगरा, गजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता बी.के.यू. योगेश कुमार अस्थाना, सलाहकार आगरा मंडल बृज बिहारी उर्फ डेनी मंडल, उपाध्यक्ष आगरा गिर्राज परिहार, सलाहकार आगरा मंडल ओंकार सिंह परिहार, गिल्ला सिंह परिहार, सुरेश परिहार, रामगोपाल तोमर, राकेश चौधरी, राजवीर नेताजी, सोनू प्रधान मुरलिया, देवेंद्र सिंह पारसोली, प्रदीप झरेलिया, राजकुमार नयन, तहसील अध्यक्ष गोवर्धन दयाराम, गोवर्धन घूरेलाल, शास्त्री पवन चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष मथुरा निजाम, वरिष्ठ कार्यकर्ता मथुरा सहित किसान सरदारी मौजूद रही।