महाराष्ट्र
सोलापूर शहर के पूर्व इलाके मे पिने के पानी को लेकर लोग परेशान !!!
शहाजहान अत्तार : सहायक ब्यूरो प्रमुख
सोलापूर:-सोलापूर शहर के पूर्व इलाके मे पिने के पानी को लेकर लोग परेशान हूए है ,शहर मे पिनेका पानी पाच दीन के बाद आता है। किसी इलाके मे आता है कही नही आता। पाईप लाईन ही ना होने के कारण टँकर से पानी सप्लाई किया जाता है। कडी धूप के वजह लोगो को दिक्कत का सामना करना पड रहा है।
शहर के आकाशवाणी केंद्र राजनगर एरिया मे तो पाईप लाईन ही नहीं है। सोलापूर के लिये उजनी जलाशय से पानी आता हे मगर अब उसमे भी पानी न होने के कारण लोगो को मुसिबत का सामना करना पड रहा है।
प्री मान्सून बारिश भी कुछ भी नहीं हुई है। तो इलेक्शन आचार संहिता कारण सामने रख कर प्रशासन के लोग भी कुछ मदत करने को तैयार नहीं है। स्थानिक लोगोने महापालिका को शिकायत भी की है मगर कोई हल नहीं निकला।