धर्म संस्कृति
चैती छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय – खाय के साथ शुरू हुआ !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
धनबाद :- चैती छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय – खाय के साथ शुरू हुआ. नहाए खाए के दिन चावल दाल कद्दू की सब्जी का बड़ा विशेष महत्व है. शुद्धता के साथ इस प्रसाद को तैयार किया जाता है. व्रती के साथ-साथ पूरा परिवार प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं।
धनबाद हाउसिंग कॉलोनी में भाजपा नेता अमरेश सिंह के घर में भी चैती छठ पिछले 40 वर्षो से किया जा रहा है अमरेश सिंह की मां ने बताया कि चैती छठ लोक आस्था का महा पर्व है.इस पर्व को लेकर पुरे परिवार में उत्साह है।
इस नहाय खाय के बाद शनिवार को व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगी और फिर 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ होगा।
रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा एवं सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिनों के इस महापर्व का समापन।