Advertisement
जन दर्शन- विकासझारखण्ड

चिरकुंडा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न !!!

सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व

चिरकुंडा:- निरसा अनुमंडल अंतर्गत चिरकुंडा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ! इस बैठक का संचालन मानिक गोराई ने किया और अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कीI बैठक में होली पर्व को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था पर,स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर, पानी तथा बिजली जैसे मुद्दों पर वहां मौजूद शांति समिति के सदस्यों द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के साथ चिरकुंडा थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श किया गया I

वही होली का पर्व हैं और रमजान का यह महीना चल रहा है इसको लेकर सभी ने सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक वातावरण में होली का पर्व मनाने की अपील कीI

मुख्य रूप से आए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई दी और साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,निरसा रजत मणिक बाखला ने भी शांति समिति के सभी सदस्यों को और पूरे क्षेत्रवासियों को होली पर्व को सोहर्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की I वहीं बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और थाना परिसर में पकोड़े और मिठाई का भरपूर आनंद लियाI

वही इस मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी ,निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ,अंचल निरीक्षक फागू होरो,के साथ साथ शशि प्रकाश, रोहित कुमार वर्मा, कमलजीत चौधरी, सुखदेव महतो, कुमारडूबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, और शांति समिति के सदस्यों में फिरोज अंसारी, काजल दा, अनिल यादव, वरुण दे, डी एन पाठक, पवन शर्मा ,प्रोफेसर अरुण कुमार, गोपाल सिंह ,राजेश गुप्ता ,बलदेव सिंह, रंजीत पासवान ,संतु चटर्जी , शेरू, जगन्नाथ गोस्वामी ,जगन्नाथ सिंह, मो इरफान ,रंजीत रवानी ,अजय बाउरी ,राजू ,मनीष ,अरुण कांति गोस्वामी के साथ-साथ गण्यमान लोग उपस्थित थेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}