समाजसेवी व संस्थाये
लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोल कैपिटल ने जरूरतमंदों में किया चूड़ा गुड व तिलकुट का वितरण !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि

धनबाद:-सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में लायन क्लब ऑफ धनबाद कोल कैपिटल के द्वारा वृद्ध और असहाय लोगों के बीच चूड़ा, गुड और तिलकुट आदि खाने पीने के चीजों का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम बरमसिया कुष्ट आश्रम में वितरण हुआ तत्पश्चात लालमणि वृद्धा आश्रम में वितरण कार्य हुआ और अंत में ओल्ड एज होम सबलपुर में वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन मुकेश बर्मन, लॉ विजय सिंह, सत्यवान रवानी, लायन प्रज्वल भट्टाचार्य, लायन कंवर गोप, लायन संतोष यादव, लायन संदीप कौशल, लायन प्रभात दे, लायन नवीन सिन्हा,लायन भिरगु प्रामाणिक और रजनीकांत महतो आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।