राजनीति
बिलबेरा काली मंदिर क्लोनी के सैकडो युवाऔ जन शक्ति दल मे शामिल हुऐ !!!
मिथिलेश पांडे : प्रतिनिधि
कतरास-धनबाद: आज जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो ने बिलबेरा काली मंदिर क्लोनी कार्यक्रम में सेकड़ो युवा साथीऔ ने दूसरे दल छोड़कर जन शक्ति दल में शामिल हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा आज भी लोग पानी बिजली सड़क स्वास्थ समस्या से पूरे विधानसभा के लोग जूझ रहा है यहां के प्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधि कर रहा है परंतु समस्या जस का तस है।
कहीं पर विकास की किरण नजर नहीं आ रही है श्री महतो जी ने कहा कि हम पूरे विधानसभा क्षेत्र के जहां जा रहे हैं देखे लोग मूल-भूत सुविधाओं से वंचित है आज लोगों ने जन शक्ति दल के प्रति विश्वास दिखा रहा है बाघमार विधानसभा में परिवर्तन जरूर होगा।