संपादकीय
बालू के कारण चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में नहीं चालू हो पा रहा है सरकारी योजना !!!
अभिमन्यु कुमार : विशेष प्रतिनिधि
चिरकुंडा:- एनजीटी खत्म होने के बाद भी चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत एक से लेकर 21 वार्डों में नहीं मिल पा रहा है बालू ????जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना तथा कई सरकारी योजनाएं नहीं चालू हो पा रहे है।
जिसको लेकर चिरकुंडा की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है । सरकार से लेकर जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए है। आखिर इसके लिए दोषी कौन है और किन लोगों के लापरवाही के कारण बालू चालू नहीं हो पा रहा है जो की एक जांच का विषय है।