व्यापारियों ने दिया एकजुटता का परिचय, बंद रही धनबाद की लगभग सभी दुकानें !!!
धनबाद:प्रतिनिधि
धनबाद:-धनबाद के व्यापारियों ने एक जूता का परिचय देते हुए बंद को सफल बनाया है। पिछले दिनों हुए गोली कांड को लेकर धनबाद के व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है,इसमें ड्रजिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन ने भी साथ दिया एवं एक दिवसीय बंदी का घोषणा किया।
लगभग सभी दुकानें बंद रही, खाने पीने की छोटी दुकान छोड़कर सिर्फ शराब की दुकान खुली देखी गई।इस बंद का अप्रत्यक्ष दबाव पुलिस पर देखा गया, आनंद फानन में पुलिस ने टीम गठित कर अपराध कर्मियों को धर दबोचा है।
पुलिस की माने तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है, अन्य लोग भी जो इसमें शामिल हैं उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
व्यापारियों को भय मुक्त होकर काम करने हेतु समुचित सुरक्षा मुहैया करने का पुलिस ने आश्वासन दिया है।
व्यापारियों में काफी आक्रोश है उन लोगों का कहना है पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है अपराधी वारदात करके निकल जाता है..। पूजा के अवसर पर दुकान बंद करना बहुत ही कठिन निर्णय है बावजूद इसके मजबूरी में दुकान बंद करनी पड़ी है।पेट्रोल पंप के मालिकों के संगठन ने भी नैतिक तौर पर इन लोगों को समर्थन दिया है और कहा है यदि पुलिस लगाम नहीं लगती है तो वह भी हड़ताल पर जाएंगे।