कुड़ू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने लोहरदगा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को हटाने की ग्रामीण विकास मंत्री से रखी मांग !!!
नूतन कच्छप : प्रतिनिधि
कूडू-लोहरदगा:- झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष लोहरदगा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक के विरूद्ध उल्लेख किया है की योजना में अपने चहेते लोगों को लाभ देने और विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को तरजीह नहीं देने सहित लोहरदगा जिले में विशेष प्रमंडल की ओर से संचालित योजनाओं में सरकारी राशि का बंदरबांट कर नियम विरूद्ध कार्य किए जाने को लेकर लोहरदगा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय नेता सह कुड़ू प्रखंड के उप प्रमुख ऐनुल अंसारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक को लोहरदगा जिला से स्थानांतरित किए जाने की मांग रखी है इधर मंत्री आलमगीर के समक्ष ऐनुल अंसारी ने उल्लेख किया है कि विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक के द्वारा सरकारी नियमों को ताक में रखकर अपने चहेते लोगों को गलत तरीके से योजना देने और विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं में सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए खुद की जेब भरने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने उल्लेख किया है कि कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता अपने ही विभाग के कई वरीय पदाधिकारी और कर्मियों की बातों को दरकिनार करते हुए नियम विरूद्ध कार्य को अंजाम देकर झूठ का मुखौटा पहनकर सरकारी राशि को बंदरबांट करने का कार्य कर रहे है, जिससे लोहरदगा जिले में विशेष प्रमंडल की ओर से संचालित विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार पनपता हुआ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक के कार्यों से खफा होकर उक्त विभाग के ही अधिकारी और कर्मियों ने उपायुक्त लोहरदगा डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिलकर शिकायत दर्ज भी किए हैं, इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता की कार्य शैली अपने ही विभाग के कर्मियों से समन्वय नहीं होने के कारण कितना निचले स्तर पर जा पहुंचा है।
उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय आलमगीर आलम से रांची स्थित उनके आवास पर मिलकर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक को लोहरदगा जिला से स्थानांतरित करते हुए नए अधिकारियों का पदस्थापन किए जाने की मांग की है जिससे लोहरदगा जिले में विशेष प्रमंडल द्वारा संचालित विकास योजनाओं का पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को धरातल में अंजाम तक पहुंचा जा सके। ऐनुल अंसारी ने उल्लेख करते हुए कहा है कि कार्यपालक अभियंता खुद की जेब भरने में काफी महारत हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
साथ ही कनीय अभियंता दिलीप नायक भी इससे अछूता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों महानुभावों ने सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए अपनी मनमर्जी के अनुसार चुनिंदा लोगों को योजनाओं का लाभ देकर विवादों के घेरे में आ पहुंचे हैं, इनका कार्यशैली ठीक नहीं रहने के वजह से ही आज लोहरदगा जिला में विशेष प्रमंडल की योजनाओं में शिथिलता देखी जा रही है। उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने उल्लेख किया है कि इसके अलावा अन्य मामले जैसे लेस में डाले गए पेपर को इग्नोर कर रेट में डाले गए पेपर को तरजीह देना जिससे सरकार को राजस्व का चूना लगाना गलत सलत डाले गए निविदा में पेपरों को क्वालीफाई करना जैसे कई मामले को लेकर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को अवगत कराया गया है ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई किया जा सके।
झामुमो नेता सह कुड़ू प्रखंड उप प्रमुख ऐनुल अंसारी के अनुसार सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ विकास के सबसे महत्वपूर्ण विभाग विशेष प्रमंडल लोहरदगा में कार्यपालक अभियंता सूरज प्रकाश चौधरी और कनीय अभियंता दिलीप नायक को प्रतिनियुक्त किया है उसपर खरा उतरने के जगह अपनी मनमर्जी का मालिक बन बैठे हैं ऐसे में लोहरदगा जिला का विकास हाशिए में नजर आ रहा है जिसके कारण लोहरदगा के जनता में रोष व्याप्त है वही ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम साहब ने उप प्रमुख ऐनुल अंसारी को अस्वस्थ करते हुए सकारात्मक पहल का भरोसा दिया इस अवसर पर कुडू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी, बालमुकुंद लोहरा ,कमरूल इस्लाम,नासिर अंसारी,जान मोहम्मद अंसारी,वारिस अंसारी,उपस्थित थे।