सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के महाप्रबंधक को लिखा पत्र !!!
धनबाद:-प्रतिनिधि
धनबाद:- अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार के द्वारा दिया पत्र के आलोक मे माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के महाप्रबंधक को लिखा पत्र ।
माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा की रत्नेश कुमार के द्वारा एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी गोपालीचक मै स्थानिय बेरोजगार युवक को रोजगार देने के संबंध मै पत्र दिया था लेकीन कम्पनी ने रत्नेश कुमार के पत्र पर कोई विचार नही किया जिसको लेकर रत्नेश कुमार ने 18/10/023 को कम्पनी का चक्का जाम करने का पत्र दिया लेकीन कम्पनी ने अभी तक कोई विचार नही किया जिसको लेकर माननीय सांसद महोदय एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा की ने रत्नेश कुमार के आवेदक के आलोक पर स्थानिय बेरोजगार युवक को रोजगार देते हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करेगे ।