धनबाद : जिले के कतरास अंतर्गत फुलवाटांड़ में रांची इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर एक युवक का एक पैर कट गया। इसके बाद रेल पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद स्टेशन से विकास राय नामक युवक झालदा जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुआ था। इसी दौरान ट्रेन जब फुलवाटांड स्टेशन पहुंची, तो वह किसी काम से ट्रेन से उतर गया। इस बीच ट्रेन रवाना हुई तो वह चलती ट्रेन मे चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। फिलहाल घायल युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।