Advertisement
बैंक- वित्तीय संस्थाएं

बलियापुर प्रखंड में सखी मंडल के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन !!!

धनबाद -विशेष प्रतिनिधि

धनबाद:- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वधान में बुधवार को बलियापुर प्रखंड में सखी मंडल के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया बलियापुर, बैंक ऑफ इंडिया मोको तथा बैंक ऑफ इंडिया तिसरा शाखा द्वारा बलियापुर पश्चिम पंचायत भवन में किया गया।

इसमें 24 सखी मंडल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय लिंकेज की 56 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही 20 सखी मंडल दीदी को स्टार सखी लोन में 10 लाख रुपया स्वीकृत किया गया।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के शिव नंदन प्रसाद, सुब्रत बनर्जी, शुवशीष पोद्दार, शाखा प्रबंधक मोको, सुनील आनंद शाखा प्रबंधक बलियापुर, सुखदेव लाल महतो शाखा प्रबंधक तिसरा, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शम्भू बिस्वास, डीईओ शिव शंकर चौधरी, पंकज कुमार, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर सरोज योगी, प्रकाश चंद्र महतो, अनुज कुमार, बैंक सखी फरीद बानो, अनिता देवी, आइपीआरपी अलीन लकड़ा व सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}