धमधा मंडल के भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य !!!
छत्तीसगढ़-प्रतिनिधि
दुर्ग-छत्तीसगढ़:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश (भारत) के दुर्ग जिला अंतर्गत धमधा मंडल के महिला मोर्चा में नियुक्ति उपरांत मोर्चा की महिलाओं द्वारा मंडल क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें कि विगत माह 26 मार्च 2023 को भाजपा महिला मोर्चा धमधा मंडल की नियुक्ति हुई, तथा 30 अप्रैल 2023 को मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष का कार्यभार श्रीमती श्वेता शर्मा तथा मंडल महामंत्री का कार्यभार क्रमशः सोनिया मिश्रा, कोमल मरकाम को सौपा गया।
मोर्चा में नियुक्ति के उपरांत ही शिक्षित, कर्मठ, जुझारू और योग्य अध्यक्ष श्वेता शर्मा, महामंत्री सोनिया मिश्रा और कोमल मरकाम के नेतृत्व में प्रतिमा यादव, गंगा कहार, फेंकन यादव और संदीप टोण्डे के साथ दिनांक 11 अप्रैल 2023 से ही युद्धस्तर पर “अनुसूचित जाति/ जनजाति सम्मान” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसके तहत मंडल क्षेत्र के महिलाओं का श्रीफल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया, फिर दिनांक 21 अप्रैल 2023 को भाजपा धमधा मंडल के अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत के साथ “दस प्रवास” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसके तहत धमधा मंडल क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत क्रमशः सोनेसरार, बसनी, परोड़ा, नंदवाय, गोबरा, रहदाह, डगनिया, सिरनाभाठा, करेली एवं बिरझापुर में सतत जनसंपर्क कर पार्टी को मजबूत बनानें अविस्मरणीय कार्य किया गया, जिसके बाद लगातार मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम का क्षेत्र में विस्तार, “स्थापना दिवस” कार्यक्रम, “पुतला दहन” कार्यक्रम, “कार्यसमिति” की बैठक, दुर्ग जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलहारी के निर्देशानुसार श्वेता शर्मा के नेतृत्व में “शराबबंदी” का कार्यक्रम, “धरना प्रदर्शन” कार्यक्रम, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के कार्यक्रम, “नौ साल” पूर्ण होनें पर अमित शाह जी का “स्वागत-समारोह” कार्यक्रम, स्मिता बरूह जी का “स्वागत-समारोह” कार्यक्रम, “लाभार्थी सम्मेलन” का आयोजन, सांसद विजय बघेल का “स्वागत-समारोह” कार्यक्रम तथा अन्य कई प्रकार के जनता और पार्टी से जुड़े हुए महत्त्वपूर्ण कार्यों को निष्ठापूर्वक क्षेत्र में लगातार संचालित किया जा रहा है।
महिला मोर्चा, धमधा मंडल को इनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।