दीपका-कोरबा- छत्तीसगढ़ :-हरदीबाजार-दीपका बाईपास सड़क की दुर्दशा समेत अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका कोयला खदान में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन 13 जुलाई के बाद कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू (खुशाल) जायसवाल नें कहा कि एसईसीएल के अफसर सड़क के निर्माण का आश्वासन देते आ रहे हैं, पूर्व में भी सड़क निर्माण को लेकर कई बड़े-छोटे आंदोलन संगठनों के द्वारा किया जा चुका है लेकिन इसे लेकर एसईसीएल के द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा, जायसवाल नें आगे कहा कि कोयला खदानों में आउटसोर्सिंग कलिंगा कंपनी की मनमानी बदस्तूर जारी है, पूर्व में मिट्टी कोयला और अन्य कामों में लगे कंपनियों के खिलाफ में कई आंदोलन किया गया है, जिसमें त्रिपक्षीय वार्ता में सकारात्मक चर्चा होनें के उपरांत मांगों को पूरा किया जानें का वादा एवं आश्वासन दिया गया था, पर कुछ कंपनियां जैसे कलिंगा कंपनी नें मांगों पर कोई पहल नहीं किया है, और मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है।
13 जुलाई के बाद मांगों की ज्ञापन पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो दीपका के कोयला खदानों को पूरी तरह ठप्प किया जाएगा।
प्रमुख मांगे:-
✒️… कलिंगा व गोदावरी कंपनी में अन्य राज्यों से नियोजित कर्मचारियों को निकालकर 60 प्रतिशत रोजगार स्थानीय खदान प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगारों को प्रदान करना सुनिश्चित करें।
✒️… मैकेनिकल, सुपरवाइजर, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल आदि श्रमिकों को भी एसईसीएल के मानक दर एचपीसी रेट से भुगतान व पीएफ दिए जाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
✒️… ग्राम मलगांव के शेष बचे बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं।
✒️… माह में 30 हाजरी श्रमिकों की इच्छानुसार उपलब्धता करवाएं या प्रति रविवार सभी ड्राइवर को अवकाश प्रदान करें।
✒️… हरदीबाजार-दीपका बाईपास मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाए, यदि नहीं कराया जाएगा तो खदान को अनिश्चितकालीन बंद कराया जाएगा, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी।