आसनसोल :-आगामी श्रावणी मेला-2023 के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मोकामा-जसीडीह-मोकामा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल:
03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल मोकामा से प्रतिदिन 05.07.2023 से 31.08.2023 तक (58 ट्रिप) 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 12:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी।