जिला संयोजक डॉ.एल.एस. ध्रुव नें दी जानकारी…
बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़:-बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आज कर्मचारी अधिकारियों की लंबित मांगों को लेकर आगामी सात जुलाई से हड़ताल पर जानें की बात को लेकर डॉक्टर एल.एस. ध्रुव जिला संयोजक नें जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 04 से 05 मांगों को लेकर राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, फेडरेशन कई चरणों में आंदोलन कर शासन प्रशासन को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा चुका है, और खेद सहित लेख है कि निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही नहीं होनें के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है, जिसमें निम्नलिखित बातों के समर्थन में चर्चा हुई जिसमें पिंगुआ कमेटी गठित की गई है जिसका सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है जिसके कारण कर्मचारी जगत व्यथित है इसे लागू किया जाए, वेतन विसंगति समस्त विभाग का दूर किया जाए, केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं 2016 सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जाए, आईएएस अवार्ड घोषित होता है उसमें संख्या बढ़ाया जाए।
उपरोक्त बातों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के द्वारा प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया