महाधिवक्ता कार्यालय में भर्ती हेतु पात्रता सूची जारी, परीक्षा 1 और 9 जुलाई को !!!
संजय मिश्रा
बिलासपुर-छत्तीसगढ़:-महाधिवक्ता कार्यालय, छत्तीसगढ़ हेतु रिक्त शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) एवं सहायक वर्ग-तीन के पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की अंतिम पात्रता सूची जारी कर दी गई है।पात्रता सूची का अवलोकन कार्यालय के वेबसाईट advocategeneralcg.com
पर किया जा सकता है।
कार्यालय के अवर सचिव द्वारा जारी सूचना के अनुसार शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के पात्र अभ्यर्थियों हेतु 1 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे लिखित परीक्षा तथा दोपहर 12:00 बजे शीघ्रलेखन कौशल परीक्षा, महाधिवक्ता कार्यालय छत्तीसगढ़, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर में आयोजित है, वहीं सहायक वर्ग-3 के पात्र अभ्यर्थियों हेतु लिखित परीक्षा 9 जुलाई को दो पालियों में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जरहाभाठा, रायपुर रोड़, बिलासपुर में आयोजित है, प्रथम पाली में अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक लिखित परीक्षा होगी।
पात्र अभ्यर्थी अपना पात्र सूची के सरल क्रमांक तथा आवेदन पत्र क्रमांक की जानकारी के साथ मूल आधार कार्ड तथा उसकी छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज का फ़ोटो लेकर परीक्षा के 01 घण्टे पूर्व परीक्षा स्थल में उपस्थित होनें के लिए कहा गया है।