छत्तीसगढ़
झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा-संभागीय कमिश्नर कार्यालय एवं जिला कार्यालय में आज झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।इस अवसर पर झीरम घाटी के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर क्षेत्र अंतर्गत झीरम घाटी में आज से एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ राजनेता एवं सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे।
कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त अखिलेश साहू एवं जिला कार्यालय में एडीएम आर.ए. कुरूवंशी नें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ में शांति, विश्वास, सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करनें के लिए हमेशा काम करते रहनें की शपथ दिलाई।
इसी तरह जिले की सभी शासकीय कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।