Advertisement
छत्तीसगढ़

” सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ प्रदेश में रोजगार की सूचना “…!!!

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा –संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ में निम्न पद हेतु सीधी भर्ती के लिए अपनें-अपनें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध आवेदन प्रपत्र के माध्यम से आवेदन करें।आरक्षण लेनें के लिए आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें, सभी पदों में चिकित्सा श्रेणी शेप वन स्वीकार की जाएगी।

कार्यालय अधीक्षक के अलावा सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है, भृत्य पद के लिए केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी ही आवेदन करें, शेष पद कार्यालय अधीक्षक कुल एक पद के लिए लिपिकीय वर्ग के सूबेदार या उच्च पद तथा समकक्ष पद धारी, सहायक श्रेणी- दो, कुल पाँच पद के लिए सेना के तीनों अंगों के NCOs और सहायक श्रेणी- 3 कुल पद 01 पद हेतु लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी आवेदन के पात्र होंगे।

भृत्य कुल 01 पद सैनिक सामान्य ड्यूटी, कृपया अपनें मूल दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र सहित दिनांक 23 मई 2023 तक सभी कार्यदिवस में प्रातः 10:30 से सन्ध्या 04:00 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में उपस्थित होकर कार्यालय में उपलब्ध फॉर्म भरकर जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}