बदनापुर -जालना में आत्मनिर्भर ग्राम उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन !!!
नासिक- यादव माली : बदनापुर सामाजिक उत्तरदायित्व समूह, देसरा फाउंडेशन पुणे और राजमाता बहुउद्देशीय महिला मंडल के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्य मिशन और स्वावलंबी आत्मनिर्भर ग्राम मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस मौके पर 100 से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।
संबंधित अधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से स्वदेशी पशु आधारित कृषि और प्रसंस्करण उद्योगों को हर संभव सहायता दी जाएगी, शीघ्र ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की आवश्यकता, कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं रोजगार सृजन के संबंध में और क्रियान्वयन किया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कर्तव्य मिशन समन्वयक विजय वरूदकर, डॉ. समोवंशी , कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. साधना उमरीकर, डॉ. तडवी, डी आसरा फाउंडेशन के प्रकाश अगाशे, महाराष्ट्र बैंक के प्रबंधक नीतीश कुलकर्णी, धीरज कुमार सोनकर, शिवाजी ताएदे आदि ने उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया।