मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर नें लिया जायजा…!!!
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले के मस्तूरी, बेलतरा, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जा रही तैयारियों का बिलासपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह नें आज जायजा लिया।
गौरतलब है कि 11 मई को मस्तूरी विधानसभा में, 12 मई को बेलतरा विधानसभा में और 13 मई को बिलासपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है।कलेक्टर नें मस्तूरी के सीपत, बेलटुकरी, बेलतरा विधानसभा में ग्राम अकलतरी में हेलीपेड, रीपा और भेंट मुलाकात के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
कलेक्टर नें भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडाल, मंच, पेयजल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा, मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।