रायगढ़- लू से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त… !!!
ग्रीष्म ऋतु से तैयारी एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश
छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : संजय मिश्रा : ग्रीष्म ऋतु से तैयारी एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश के तहत रायगढ़ जिले में माह अप्रैल से जून 2023 के दौरान भीषण गर्मी लू से उत्पन्न स्थिति से निपटनें तथा जन समुदाय को लू से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु जिला कार्यालय रायगढ़ में अपर कलेक्टर रायगढ़ सुश्री संतन देवी जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह तहसील स्तर पर लू से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है ।
जिनमें तहसील रायगढ़ में तहसीलदार लोमस कुमार मिरी मोबा. नं. 91094-73606, तहसील पुसौर में तहसीलदार एन.के.सिन्हा मोबा. नं. 79873-00466, खरसिया तहसील में प्रभारी तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राज मोबा. नं. 82699-67979, तहसील घरघोड़ा में प्रभारी तहसीलदार विद्याभुषण साव मोबा. नं. 91098-23953, तहसील तमनार में प्रभारी तहसीलदार लीलाधर चन्द्रा मोबा. नं. 83497-21876, तहसील लैलूंगा में तहसीलदार श्रीमती प्रेमा मिंज मोबा. नं. 96170-66079, तहसील मुकडेगा में तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का मोबा. नं. 87703-40536, तहसील धरमजयगढ़ में तहसीलदार भोजकुमार डहरिया मोबा. नं. 62673-23260 तथा तहसील छाल में प्रभारी तहसीलदार उमेश कुमार बाज मोबा. नं. 99779-30020 को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।