मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं क्षमता विकास विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न…
पास्को एक्ट, साइबर क्राइम, सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे विस्तार
रायगढ़ –छत्तीसगढ़-(Mr. Sanjay Mishra-स्टेट ब्युरो चिफ) : मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं क्षमता विकास दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण 24 एवं 25 मार्च को लखीराम ऑडिटोरियम भवन- खरसिया में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 317 शालाओं से एक-एक शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण राज्य एवं जिला परियोजना कार्यलय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस संकुल प्राचार्य एल.एन. पटेल एवं जी.एस. तिवारी के द्वारा प्रारम्भ कराया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्याम कुमार जायसवाल व्याख्याता एवं कमलेश पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर शाला स्तर पर लाभ दिलानें के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को राज्य स्तर के कुशल मास्टर्स ट्रेनर्स व्याख्याता के द्वारा समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रथम दिवस में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा क्षमता विकास का परिचय उद्देश्य लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसी प्रकार बच्चों या किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना के दौरान चोट लगनें की स्थिति में तुरंत किए जानें वाले रेस्क्यू के बारे में जानकारी दी गई। इसी कड़ी में सर्पदंश के स्थिति में पहचान एवं तुरंत किए जानें वाले उपचार के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा बारी-बारी से विषय अनुसार प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को बताया गया, जिसमें मौसम व माह के अनुसार होनें वाले आपदा एवं बचनें के उपाय भी बताए गए।
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण के अंत मे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण की उपयोगिता बताई गई। विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण में दिए गए जानकारी और तकनीक को अपनाए जानें की बात कही।
द्वितीय दिवस प्रशिक्षण का प्रारम्भ विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप साहू के द्वारा किया गया, इसके उपरांत मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा विभिन्न सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई, मॉक ड्रिल एवं डेमो सेशन करके प्रशिक्षण दिया गया, प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न परिस्थतियों में तत्काल अपनाए जानें वाले युक्तियां शिक्षकों को सिखाये गए।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र में पुलिस विभाग के अधिकारीगण अमिताभ खाण्डेकर चौकी प्रभारी, पुलिस चौकी खरसिया एवं उनकी टीम के द्वारा प्रशिक्षण में बाल संरक्षण, महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, पास्को एक्ट, साइबर क्राइम, सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे विस्तार से बताया गया।