Advertisement
छत्तीसगढ़

वनांचल मजदूर बघवा संघ नें छाल खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन, 5 अप्रेल को आंदोलन की चेतावनी !

कम्पनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन

रायगढ़छत्तीसगढ़-(Mr. Sanjay Mishra-स्टेट ब्युरो चिफ)  :  छाल – छाल खदान में एस.ई.सी.एल. के द्वारा नियोजित ठेका कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार ना दे कर और बाहर से मजदूर ड्राइवर बुला कर भर्ती किया जा रहा है, पावर कमेटी के डर से भुगतान न करनें व स्थानीयों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, जिसके विरोध में युवा क्रान्ति सेना छाल के संचालक व वनांचल मजदूर बघवा संघ के अध्यक्ष नवल राठिया नें कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया युवाओं को रोजगार न देकर बिहार, झारखंड से ड्राइवर बुला कर नौसिखियों को ड्यूटी दे दिया जा रहा है, जबकि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुभवी ड्राइवरों व मजदूरों की कमीं नहीं है।

लेकिन कम्पनी द्वारा किया गया यह कृत्य उनको महंगा पड़ेगा, स्थानीय लोग जाग चुके हैं यदि कंपनी में हमारी मांगों को अप्रैल माह से लागू नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करनें बाध्य होंगे, और चाहे जेल जाना पड़े, लड़ाई आखरी दम तक लड़ेंगे, इसलिए आज दिनांक 27 मार्च को छाल क्षेत्र के भू-विस्थापितों के साथ युवा क्रान्ति सेना छाल के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्ही.एम.बी.एस. नें एस.ई.सी.एल. उपक्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।

जहां प्रबंधन के पर्सनल मैनेजर जांगड़े नें कहा कि तीन तारीख को आप सभी और कम्पनी का बैठक कराया जाएगा, जिसमें ये सभी बातें रखी जायेगी।

आज नवल राठिया नें बताया कि यदि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम युवा क्रान्ति सेना (छाल) के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्ही.एम.बी.एस. क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर एस.ई.सी.एल. व ठेका कम्पनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}