जन दर्शन- विकास
रामनवमी के अवसर पर धनबाद के सिटी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च !!!
प्रतीक सिंह : सहायक ब्यूरो चीफ
धनबाद :- धनबाद में 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर एवं आदर्श आचार संहिता को लेकर धनबाद पुलिस ने सीटी एसपी अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में पूरे धनबाद के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दरमियान सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि धनबाद पुलिस किसी भी तरह के समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है ।
असामाजिक तत्वों को आगाह किया है कि वह किसी भी तरीके से धनबाद को और डिस्टर्ब करने का प्रयास न करें अन्यथा उनसे बहुत कड़ाई से निपटा जाएगा..!!!
रामनवमी को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि सभी अखाड़ा के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि सोहार्दपुर्ण वातावरण में रामनवमी मनावें। एवं सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करें अन्यथा उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा।