नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
गोविंदपुर :- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) शंकर कामती नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरवाअड्डा एवं गोविंदपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे जहाँ उन्होंने सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न पहलुओं का मुआयना किया l
दल बल के साथ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) शंकर कामती ने नक्सल प्रभावित गावों का दौरा भी किया l इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंजनिया, तिलैया, धरमपुर, मनियाडीह, गोरगा, छातातांड, रतनपुर, छोटा जमुआ, नवडीहा, रोत्रु आदि क्षत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण भी किया l
बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को जरुरी दिशानिर्देश भी दिए lबरवाअड्डा एवं गोविंदपुर थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने मतदाताओं से मुलाकत की और आमजनों को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा देते हुए अत्याधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की ।
डीएसपी महोदय ने मतदाताओं से बिना किसी डर, बिना प्रलोभन, बिना दबाव पूरी तरह निर्भीक होकर लोगों से लोकतंत्र के हित में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा l