Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

दो मंदिरों से चोरी करने वाला अपराधी का हुआ गिरफ्तारी,और भेजा गया जेल !!!

नूतन कच्छप : लोहरदगा प्रतिनिधि

लोहरदगा: शुक्रवार को लोहरदगा सदर थाना कार्यालय में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये बताया कि पिछले बुधवार रात्रि लगभग 12 बजे शहरी क्षेत्र के दो जगहों पर श्री श्री सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर वीर शिवाजी चौक और राणा चौक हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने चोरी किया था।

इसकी सूचना लोहरदगा सदर थाना थानाप्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की अगुवाई में जांच पड़ताल करवाई शुरू की गई और अखिर काल में पुलिस प्रशासन ने 24 घंटों के अंदर चोरी अपराधी को अपने गिरफ्तार कर लिया और साथ ही साथ जेल भी भेजा गया।‌ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रत्नेश मोहन ठाकुर ने मीडिया को बताया कि लोहरदगा थाना कांड सं0-72/2024 दिनांक 04.04.2024 धारा-461/379 भा०द०वि० ।

लोहरदगा थाना कांड सं0-73/2024 दिनांक04.04.2024धारा-461/379 भा०द०वि०।कांड का संक्षिप्त विवरण दिनांक -03 /04 .04 .2024 के रात्रि लोहरदगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत राणा चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर का ताला काटकर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मंदिर में रखे गौदरेज से पीतल का परात, थाली, चाँदी का मुकुट, पीतल का घंटी, एवं नगद 13,500 / रूपया तथा मंदिर का दान पेटी की चोरी कर लेने के आरोप में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध लोहरदगा थाना कांड सं0-72/2024,दिनांक-04.04.2024धारा-461/379 भा०द०वि० का दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उसी रात्रि दिनांक03/04.04.2024 को लोहरदगा थाना से करीब आधा कि०. मी०. की दूरी पर बीर शिवाजी चौक के समीप श्री श्री सिद्धीदाती दुर्गा मंदिर/दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसे एवं वर्तन की चोरी कर ली गई है। उक्त आरोप में लोहरदगा थाना कांड सं0-73/2024 दिनांक 04.04.2024 धारा-461/379 भा०द०वि० का अंकित किया गया।

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बिना जमां के निर्देशानुसार उपरोक्त दोनों कांडों के उदभेदन/मंदिर से चोरी हुये। सामानों की बरामदगी / संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक -सह -थाना प्रभारी लोहरदगा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सी०सी०टी०वी० कैमरों से फुटेज प्राप्त कर संलिप्त अपराधकर्मियों के हुलिया अनुसार उनके गतिविधि सत्यापन करने पर पाया गया कि हाल में जेल से रिहा हुये अपराधकर्मी राजा उरांव उम्र-करीब 30 वर्ष पिता-सुमन उरांव ग्राम-बेठठ चिगलाटोली, थाना-बगडू जिला-लोहरदगा एवं एक अन्य कि गतिविधि संदेहात्मक पाया गया।

छापमारी दल को प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के दौरान राजा उरांव को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी के साथ मिलकर दोनो मंदिरों (राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर एवं बीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धीदाती दुर्गा मंदिर) में घटना कारित करने की बात स्वीकार की गई।

गिरफ्तार राजा उरॉव द्वारा बताया गया कि चोरी गये सामानों को रियाजत हुसैन उम्र 36 वर्ष पिता-मो० ऐहसान घर-न्यूरोड थाना-जिला-लोहरदगा (कबाड़ी) के पास विक्री कर दिये है। तत्पश्चात् रियाजत हुसैन उम्र 36 वर्ष पिता-मो० ऐहसान घर न्यूरोड थाना-जिला-लोहरदगा के घर छापमारी कर मंदिरों में चोरी किये गये सामानों को बरामद किया गया है।

इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी राजा उरॉव उम्र करीब 30 वर्ष पिता-सुमन उरॉव ग्राम बेठर चिगलाटोली, थाना-किस्को, जिला-लोहरदगा एवं 02. रियाजत हुसैन उम्र 36 वर्ष पिता मो० ऐहसान घर-न्यूरोड थाना-जिला- लोहरदगा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त कार्तिक टॉप (२५ वर्ष) पि० मालदेव उपैव साठ-केरार था०-पेठबार १० पु० दुपट्टा चौक भा०-जिए-लोहरदगा को गिरफ्तार को भी गिरफ्तार किया गया है।

अप्राथमिकी अभियुक्त-राजा उरॉव के निशानदेही पर रियाजत हुसैन उम्र 36 वर्ष पिता-मो० ऐहसान घर-न्यूरोड थाना-जिला-लोहरदगा के घर से बरामद सामानों का विवरण पितल का पड़ा परात 01, पितल का छोटा गमला 02 पीस, पितल का बड़ा कलश 01 पीस, पितल का छोटा कलश 01 पीस, पितल का छोटा लोटा 01 पीस,पितल का छोटा कम्नडल 01 पीस, पितल का पुजा का छोटा लोटा 01 पीस, पितल का छोटा तासला 01 पीस, पितल का छोटा घंटा 01 पीस, ताम्बा का छोटा लोटा 01 पीस है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता राजा उरॉव उम्र करीब 30 वर्ष पिता सुमन उरांव ग्राम बेटहठचिगलाटोली ,थाना-किस्को, जिला-लोहरदगा। रियाजत हुसैन उम्र 36 वर्ष पिता मो0 ऐहसा घर- न्यू रोड थाना-जिला- लोहरदगा।‌ कार्तिक उरॉव, उम्र करीब 24 वर्ष पिता मालदेव उरॉव सा० केरार थाना पेशरार जिला लोहरदगा वर्तमान ब्रहम्णडीहा दुप्पटा चौक लोहरदगाा।छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का नाम रत्नेश मोहन ठाकुर, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, लोहरदगा थाना।

पु०अ०.नि०. आर्दश कुमार, लोहरदगा थाना। पु०अ०नि० संजय कुमार, लोहरदगा थाना।स०अ०नि० अरबिन्द कुमार शर्मा, लोहरदगा थाना।‌ पुलिस 563 / चन्द्रदीप मेहता। चालक पुलिस-256/ सत्यकिशोर कुमार। चालक पुलिस-713/मुकेश कुमार है। अपराधिक इतिहास राजा उराँव,कार्तिक उरांव लोहरदगा -140/22, 189/22, 215/22, 132/22 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}