जन दर्शन- विकासझारखण्डप्रेरणा/बधाईयां
ईसीएल मुगमा के महाप्रबंधक आनंद ने मनाया होली मिलन समारोह !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
मुगमा:- ईसीएल मुगमा के महाप्रबंधक के कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ! सर्वप्रथम महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा के होली की बधाई दी और होली के गीत पर सभी ने ठुमके ही खूब लगाए ।
तदउपरांत समारोह में ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक आनंद पहुंचे और एक दूसरे को सभी ने रंग गुलाल लगा कर होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।