पीएम मोदी हिंदुस्तान ऊर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के नवनिर्मित प्लांट का विधिवत उद्घाटन करेंगे!!!
प्रतीक सिंह - प्रतिनिधि
झरिया: शुक्रवार एक मार्च को धनबाद में उस वक्त इतिहास रच जाएगा जब पीएम मोदी हिंदुस्तान ऊर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के नवनिर्मित प्लांट का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो सिंदरी में उर्वरक कारखाना का उद्घाटन करेंगे।हर्ल के जीएम शिव प्रसाद मोहंती ने मीडिया से बात की और पीएम के कार्यक्रम से जुड़े जानकारी को साझा किया। बताया कि हर्ल 12 लाख 70 हजार टन यूरिया प्रत्येक वर्ष उत्पाद करेगी।
फिलवक्त 10 लाख टन उत्पादन शुरू हो गया है। 2025 तक भारत यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा।हर्ल निम कोटेड यूरिया का उत्पादन कर रही है जो देश के कृषि सम्बंधित जरूरतों को पूरा करेगा।
प्रत्यक्ष रूप से हर्ल एक हजार एवं अप्रत्यक्ष रूप से 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है। बताया की 9 हजार करोड़ की लागत से कारखाना का निर्माण हुआ है, मार्च 2018 में प्रधानमंत्री मोदी कारखाना का शिलान्यास किए थे।